लालू के ठिकानों पर छापे से गरमाई राजनीति, RJD कार्यकर्ताओं ने BJP दफ्तर पर की जमकर तोड़फोड़

0
लालू
फोइल फोटो

राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव के ठिकानों पर मंगलवार को पड़े छापों के बाद बिहार के जटना में माहौल गरमा गया है। राजद कार्यकर्ताओं ने बीजेपी दफ्तर के बाहर हंगामा करने पहुंचे। पार्टी वर्कर्स ने सुशील मोदी के खिलाफ नारेबाजी कर अपना विरोध दर्ज कराया। हंगामे के दौरान वहां मौजूद गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई।

इसे भी पढ़िए :  BMC चुनाव: कांग्रेस ने शिवसेना से रखी शर्त, कहा 'पहले राज्य में गिराओ सरकार फिर मिलेगा समर्थन'

 

इस दौरान बीजेपी और राजद कार्यकर्ताओं में पत्थरबाजी भी हुई। राजद के कई कार्यकर्ता पुलिस भी जा भिड़े। बताया जा रहा है कि प्रदर्शन के दौरान 100 के करीब कार्यकर्ता मौजूद थे।

 

राजद कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार बीजेपी के नेता मंगल पांडे ने कहा कि लालू के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों में कार्रवाई हो रही है। इससे लालू के समर्थक हताश हैं और हताशा में वे पार्टी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  केंद्र और ममता सरकार में टकराव जारी, बंगाल व्यापार शिखर सम्मेलन में नहीं गए जेटली

 

22 ठिकानों पर मारे गए थे छापे गौरतलब है कि आयकर विभाग ने 1000 करोड़ के बेनामी संपत्ति के मामले में मंगलवार को लालू यादव और उनके परिवार और सहयोगियों के 22 ठिकानों पर छापेमारी की थी। बीजेपी नेता सुशील मोदी बेनामी संपत्ति मामले में पिछले कई हफ्ते से लालू के खिलाफ खुलासे करते आ रहे थे। मंगलवार के छापे को आरजेडी ने बदले की कार्यवाई बताय।. आरजेडी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी दफ्तर के बाहर सुशील मोदी के खिलाफ नारेबाजी भी की।

इसे भी पढ़िए :  हैरान करने वाला खुलासा: बटन कोई भी दबा, वोट बीजेपी को ही गया, देखें वीडियो