मोदी के मेक इन इंडिया को तगड़ा झटका, भारत में कारें बेचना बंद करेगी जनरल मोटर्स

0
जनरल

ऑटोमोबाइल क्षेत्र की कंपनी जनरल मोटर्स ने ऐलान किया है कि वह इस साल के अंत तक भारत में कारें बेचना बंद कर देगी। देश में कंपनी का कारोबार कुछ खास नहीं रहा है। 20 सालों से ज्याेदा समय तक कारोबार के बाद जनरल मोटर्स की कार-बिक्री में 1 प्रतिशत से भी कम हिस्सेेदारी है। डेट्रॉयट की कंपनी ने गुरुवार को इस संबंध में आखिरी फैसला किया। इस फैसले को भारत के घरेलू उत्पा दन को बढ़ावा देने की रणनीति को तगड़ा झटका माना जा रहा है। कंपनी ने पिछले साल जून में तय किया था कि निर्यात पर फोकस करके ही शेयरहोल्डरर को रिटर्न दिया जा सकता है। कंपनी तालेगांव असेंबली प्लां ट को बंद करेगी। हलोल वाली निर्माण इकाई इसी साल 28 अप्रैल को बंद की गई थी। कंपनी के एक्जीदक्यूलटिव वाइस प्रेसिडेंट स्टीाफन जैकबी ने कहा, ”हमने कई विकल्पई तलाशे, लेकिन तय किया कि भारत के लिए मूल रूस से अतिरिक्त निवेश से अन्यर वैश्विक मौकों से फायदा नहीं मिल सकेगा। साथ ही घरेलू मार्केट में बड़ी पोजिशन, वह भी लंबे समय के लिए बनाए रखने में मदद भी नहीं मिलेगी। इस फैसले पर पहुंचना मुश्किल रहा, मगर यह हमारी वैश्विक नीति के अनुरूप है।”

इसे भी पढ़िए :  अब इस एप के जरिये ट्रक और टेम्पो भी मिलेंगे भाड़े पर!

जनरल मोटर्स इंडिया के अध्याक्ष और एमडी ने कहा है कि अब उसका फोकस एक्स पोर्ट मार्केट पर रहेगा। कंपनी ने गुरुवार को ही कर्मचारियों को अपने फैसले की जानकारी दी। कंपनी की योजना है कि उसके फैसले से प्रभावित हुए ग्राहकों और डीलरों के साथ मिलकर काम किया जाए। सभी ग्राहक सेवा केंद्र खुले रहेंगे और इसके अलावा कंपनी की सभी गाड़ियों की सेवा शर्तें पहले जैसी ही रहेंगी। जनरल मोटर्स ने ग्राहकों को किसी भी तरह की असुविधा न होने का भरोसा दिया है।

इसे भी पढ़िए :  विज्ञापनों पर करोड़ों रुपये क्यों लुटा रहे हैं बाबा रामदेव ?