कानूनी और वित्तीय समस्याओं से जूझ रहे सहारा समूह न्यूयॉर्क के अपने दो होटलों में हिस्सेदारी बेचने की तैयारी कर रही हैं। सहारा समूह का पश्चिम एशिया की कंपनियों के साथ बातचीत चल रहा हैं। इन होटलों में प्लाजा शामिल है। अनुमानत: इनकी कीमत एक अरब डॉलर यानी 63-64 अरब रुपये के करीब होगी। सहारा की न्यूयॉर्क के ड्रीम डाउनटाउन में 85 प्रतिशत और न्यूयॉर्क प्लाजा में 70 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
सहारा के दोनों होटलों में हिस्सेदारी बेचे जाने के लिए बातचीत जल्दी निष्कर्ष पर पहुंच सकती है। समूह सुप्रीम कोर्ट के आदेश से गठित विशेष निवेशक वापसी खाता में धन जमा करने के लिए देश और विदेश में अपनी संपत्ति बेच रहा है। बाजार सूत्रों ने दोनों होटलों का मूल्य एक अरब डॉलर आंका है। सहारा ने दोनों होटल 2012 में अलग-अलग सौदों में लिए थे।