फिल्म ‘नीरजा’ पर 1 साल बाद छाया मुश्किलों का बादल, जानें क्या है पूरा मामला ….

0
नीरजा
file photo

राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित फिल्म ‘नीरजा’ एक साल बाद कानूूनी पचड़े में फंस गई है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की थी। इसे दर्शकों के अलावा क्रिटिक से भी सराहना मिली थी। हाल ही में दिए गए राष्ट्रीय पुरस्कारों में इसके लिए सोनम कपूर को अवॉर्ड भी दिया गया। एक्ट्रेस ने फिल्म में चंडीगढ़ की बहादुर एयरहोस्टेस नीरजा भनोट का किरदार निभाया था। जिसे 1986 में आतंकियों ने गोली मार दी थी। फ्लाइट में यात्रियों की जान बचाते समय 23 साल की नीरजा ने अपनी जान गंवा दी थी। आपको बता दें कि नीरजा अशोक चक्र प्राप्त करने वाली सबसे युवा महिला थी।

इसे भी पढ़िए :  बीफ वीडियो पर काजोल ने दी सफाई, कहा-'मैंने गाय का नहीं भैंस का बीफ खाया'

 

बताते चलें कि फिल्म रिलीज के एक साल बाद ब्लिंग एंटरटेनमेंट सॉल्यूशन लिमिटेड पर परिवार के अनुबंध का उल्लंघन करने का आरोप है। प्रोड्यूसर्स के बीच मुनाफे को बराबर ना बांटने का आरोप लगा है। राम माधवानी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने में कामयाब रही थी। नीरजा का परिवार अब इस बात के लिए पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा सकती है। दरअसल हुआ यूं है कि अखिल और अनीस भनोट नीरजा के भाई हैं और वो फिल्म के को-प्रोड्यूसर भी रहे हैं। ब्लिंग ने नीरजा की मां रमा के साथ एग्रीमेंट किया था।

इसे भी पढ़िए :  सिब्बल के निशाने पर RSS, कहा- गांधी की मौत के बाद संघ ने बंटवाई थी मिठाई

 

जिसके अनुसार वो शहीद की जिंदगी पर फिल्म बना सकते हैं। लेकिन उन्हें मुनाफे का 10 प्रतिशत हिस्सा परिवार को देना था। इसके उलट कंपनी ने परिवार को बहुत थोड़ा सा हिस्सा दिया। वहीं कंपनी का कहना है कि दूसरी कंपनी यानी फॉक्स स्टार के आने की वजह से मुनाफा कम हो गया था। पिछले साल अक्टूबर में भी कपिल सिब्बल की मौजूदगी में दोंनों पार्टियों के बीच बातचीत हुई थी जिसका कोई फायदा नहीं हुआ।

इसे भी पढ़िए :  मुख्तार अंसारी को जेल से बाहर निकलवाने के लिए कोर्ट में जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं कपिल सिब्बल और सलमान खुर्शीद