बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान इन दिनो लंदन में बेबी बंप के साथ छुट्टियां मना रही हैं, और साथ में पति कुणाल खेमू भी हैं,आप को बता दें कि कुणाल जब भी कहीं घूमने-फिरने जाते हैं, इंस्टाग्राम पर तस्वीरों के जरिए अपने फैन्स को अपडेट किया करते हैं। हाल ही में उनकी एक ताजा तस्वीर ने फैन्स का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। इस तस्वीर में सोहा अपने हमसफर की ओर प्यार से देखती नज़र आ रही हैं।
इस तस्वीर में कैज़ुअल कपड़ों में दिख रही हैं सोहा और साथ ही दिख रहा है उनका प्यारा सा बेबी बंप भी। अप्रैल में कुणाल ने बताया था कि सोहा मां बनने वाली हैं। गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में सोहा की भाभी और ऐक्ट्रेस करीना कपूर ने बेटे को जन्म दिया था। सुनने में आया है कि करीना सोहा को अक्सर प्रग्नेंसी से जुड़े टिप्स देती रहती हैं।
आप को बता दें कि शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान पटौदी की बेटी सोहा ने 2015 में कुणाल से शादी की थी। दोनों 2013 से एक साथ रह रहे थे। और अब प्रग्नेंसी की खबर के बाद सोहा ने बताया की भाभी ‘करीना मुझे न्यूट्रिशन को लेकर बहुत से टिप्स देती हैं। भगवान की कृपा से करीना की प्रेग्नेंसी बहुत हेल्दी थी। लेकिन प्रेग्नेंसी के दौरान हर किसी की जर्नी अलग-अलग होती है। करीना ने मुझे कहा है कि इस समय आप किसी भी तरह की डायटिंग के बारे में मत सोचिए, अच्छी तरह खुलकर खूब हेल्दी खाना खाइए।’