सहारनपुर हिंसा: योगी ने की बड़ी कार्यवाई, डीएम और एसएसपी हटाए गए

0
जातीय हिंसा

सहारनपुर : सहारनपुर में दो समुदायों के बीच हिंसा जारी है। इस बीच राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हिंसा पर नियंत्रण पाने में असफल रहे डीएम एनपी सिंह, एसएसपी एससी दुबे, एसडीएम और सीओ को उनके पद से हटा दिया है। खबरों की मानें तो सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में डीजीपी को भी कड़ी फटकार लगाई है। बुधवार को भी शहर के जनकपुरी में जनता रोड पर एक शख्स को गोली मार दी गई। वहीं बड़गांव में भी दो लोगों को नकाबपोशों ने गोली मारी।

इसे भी पढ़िए :  साइकल पर सस्पेंस बरकरार : चुनाव आयोग के सामने दोनों पक्षों ने रखे तर्क, फ्रीज हो सकती है साइकल

जबर्दस्त तनाव को देखते हुए पूरे इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। इस हिंसा में अब तक 24 लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है। बता दें कि राज्य सरकार ने हिंसा में मारे गए आशीष के परिजनों को 15 लाख और सभी घायलों को 50 हज़ार रुपये देने की घोषणा की है। मंगलवार को मायावती के कार्यक्रम से लौट रहे आशीष की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

इसे भी पढ़िए :  यूपी में बेटियां अभी भी है असुरक्षित

पिछले तीन हफ्तों में हिंसा की यह चौथी घटना है। मंगलवार को बीएसपी सुप्रीमो मायावती सहारनपुर दौरे पर गई थीं। उनके दौरे के बाद वहां फिर हिंसा भड़की और शब्बीरपुर से लौट रहे बीएसपी कार्यकर्ताओं की गाड़ी पर जाति विशेष के लोगों ने हमला कर दिया था। इस हमले में 6 लोग घायल हो गए थे। मंगलवार को चंदपुरा में रोककर एक समुदाय ने दूसरे समुदाय के कुछ लोगों से मारपीट की थी और गोलियां चलाई थीं। कुछ लोगों को तलवार से घायल कर दिया गया था। इलाके में तनाव पसरा हुआ है, घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

इसे भी पढ़िए :  UP विधानसभा चुनाव: BSP ने जारी की 100 उम्मीदवारों की पहली सूची