इस्लामिक स्टेट आईएस ने जारी किया भारतीय जिहादियों का वीडियो

0

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने एक नया प्रोपोगेंडा वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में कथित तौर पर भारत के जिहादियों को सीरियाई सेना के खिलाफ लड़ते हुए दिखाया  गया है। अमेरिका की एक निजी संस्था ‘एसआईटीई’ के मुताबिक यह वीडियो आईएस के उस प्रोपोगेंडा अभियान का हिस्सा है जिसके तहत वह अपने समूह में शामिल विदेशी लड़ाकुओं को दुनिया के सामने लाकर भर्ती करने की कोशिश कर रहा है।

इसे भी पढ़िए :  तीसरे विश्व युद्ध की तैयारी में रूस, अमेरिका को आया पसीना!

एसआईटीई के मुताबिक आईएस की सीरिया के होम्स प्रांत में स्थित शाखा ने यह वीडियो जारी  किया है। इस वीडियो को जारी करने का मकसद ज्यादा से ज्यादा जिहादियों को संगठन में शामिल करना है, जिन्हें सीरियाई सेना से लड़ने के लिए तैनात किया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  वीडियो: मां ने बेटी के सर पर फेरा रेज़र, जानिए किस गुस्ताखी की मिली ये सज़ा?

अमर उजाला के मुताबिक जारी वीडियो में नजर आ रहा है कि ये सभी आतंकी एक नौका पर सवार हैं और उनके हाथों में कलाश्निकोव बंदूकें हैं। उनके पीछे आईएस का झंडा नजर आ रहा है। इसके अलावा वीडियो में सभी आतंकी जिहाद की शपथ लेते हुए एक दूसरे से हाथ मिलाते दिख रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  आईएस के ख़िलाफ़ बमबारी में इराक-सीरिया में 14 नागरिकों की मौत

अल-मसर न्यूज के मुताबिक वीडियो में दिख रहा है कि कथित तौर पर भारतीय आईएस लड़ाकू आवाहन कर रहे हैं कि युवा अपना देश छोड़कर जिहाद अपनाएं और काफिरों के खिलाफ लड़ें। इसने कहा कि अभी यह साफ नहीं है कि आखिर कितने भारतीय आईएस के लिए सीरिया में लड़ाई लड़ रहे हैं।