फ्लिपकार्ट करेगा 700 कर्मचारियों की छटनी

0

दिल्ली
देश की ई-कामर्स क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी फ्लिपकार्ट अपनी लागत घटाने के लिए 700 कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है। यह कंपनी के कुल कार्यबल का तीन प्रतिशत है। आमेजन तथा स्नैपडील जैसी कंपनियों से प्रतिस्पर्धा के लिए फ्लिपकार्ट लागत घटा रही है।

सूत्रों ने बताया कि फ्लिपकार्ट कमजोर प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को इस्तीफा देने या बख्रास्तगी के लिए तैयार रहने को कह रही है। सूत्रांे ने कहा कि उंचे स्तर पर 1,000 तक कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

इसे भी पढ़िए :  वायुसेना में नए फाइटर जेट्स के प्लान पर ब्रेक?

सूत्रों ने कहा कि इससे कंपनी के एक से दो प्रतिशत कर्मचारी प्रभावित होंगे। फ्लिपकार्ट को हाल के दिनों में अपने मूल्यांकन में कमी को देखना पड़ा है। इसके मद्देनजर कंपनी ने अपने कारोबारी माडल में बदलाव किया है। इसी के तहत विक्रेताओं से लिया जाने वाला मार्जिन भी कम किया है।

इसे भी पढ़िए :  बैकफुट पर रिलायंस जियो: देंगे 4G पर मिलेगा सिर्फ 1GB डाटा

इस बारे में संपर्क करने पर फ्लिपकार्ट के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की कि कर्मचारियों के एक वर्ग के प्रदर्शन की समीक्षा की जा रही है। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि कितने कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। फ्लिपकार्ट ने कहा है कि यह विभिन्न उद्योगों में एक सामान्य प्रक्रिया है। विशेषरूप से उच्च प्रदर्शन वाले इंटरनेट संगठनों में। यह घटनाक्रम ऐसे समय हो रहा है जबकि बेंगलुर की कंपनी का मूल्यांकन कम किया गया है। निवेश प्रबंधन कंपनी टी रो प्राइस ने इस महीने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी का मूल्यांकन दूसरी बार घटाया है।

इसे भी पढ़िए :  वोडाफोन ने पेश किया सबसे धमाकेदार ऑफर, अब सिर्फ 5 रुपये में हर चीज़ अनलिमिटेड!