चैंपियंस ट्रॉफी: टीम इंडिया को झटका, प्रैक्टिस सेशन में नहीं आए युवराज सिंह, 4 जून को पाक से पहला मैच

0
युवराज सिंह

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का पहला मैच चार जून को धुरविरोधी पाकिस्तान से है। इससे पहले दो अभ्यास मैच खेले जाएंगे, लेकिन  प्रैक्टिस मैच से पहले टीम को झटका लगा है, युवराज सिंह शनिवार को टीम के प्रैक्टिस सेशन में नहीं आए। गौरतलब है कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पहले ही युवराज सिंह और एमएस धोनी को टीम का पिलर बता चुके हैं। वैसे भी टीम इंडिया को अगर चैंपियन ट्रॉफी जीतनी है, तो उन दोनों का फिट होना और फॉर्म में होना जरूरी है।

टीम इंडिया को रविवार को न्यूजीलैंड से पहला मैच खेलना है। जब युवराज सिंह लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर टीम के निर्धारित प्रैक्टिस सेशन के लिए नहीं आए, तो कयास लगाए जाने लगे कि वह फिट हैं या नहीं। भारतीय मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार युवराज अस्वस्थ हैं और इसी कारण से वह प्रैक्टिस के लिए नहीं आए। वैसे भारतीय टीम प्रबंधन का मानना है कि वह दिनभर में ठीक हो जाएंगे। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि युवराज सिंह रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में उतरेंगे कि नहीं।

इसे भी पढ़िए :  पद्म पुरस्कारों की घोषणा, शरद पवार और मुरली मनोहर जोशी को पद्म विभूषण

हालांकि टीम के अन्य सदस्यों ने जमकर पसीना बहाया और तैयारियों को अंतिम रूप दिया। पूर्व कप्तान एमएस धोनी, अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली को बैटिंग में हाथ आजमाते देखा गया।

टीम इंडिया ने अपना पिछला वनडे मैच इंग्लैंड के खिलाफ जनवरी में भारतीय धरती पर खेला था। ऐसे में वह लगभग चार माह से वनडे से दूर है। इतनी ही नहीं इस बीच उसको चोट से भी जूझना पड़ा था और रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी और आर अश्विन ने इसके बाद ही वापसी की है। वैसे शमी और रोहित को आईपीएल में खेलने का मौका मिला, लेकिन अश्विन पूरी तरह बाहर रहे।

इसे भी पढ़िए :  हैदराबाद टेस्ट मैच: भारत ने घोषित की अपनी दूसरी पारी, बांग्लादेश के सामने 459 रनों का लक्ष्य

इस मैच को आधिकारिक दर्जा हासिल नहीं है इसलिए टीम के सभी 15 सदस्यों को खेलने का मौका मिलेगा, जिनमें से अश्विन, शमी और रोहित पर सबकी नजरें रहेंगी। अश्विन दो महीने के ब्रेक के बाद वापसी कर रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  भारत बनाम पाकिस्तान, चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 फाइनल: ये 5 खिलाड़ी आज आखिरी बार खेलेंगे चैम्पियंस ट्रॉफी!

वैसे इंग्लैंड की परिस्थितियों को देखते हुए टीम इंडिया को संयोजन पर विचार करना होगा। उसे तय करना होगा कि एक स्पिनर के साथ जाए या दो स्पिनर के साथ। गौरतलब है कि आर अश्विन और रवींद्र जडेजा टीम के नियमित सदस्य हैं। ऐसे में किसी एक के साथ जाने का फैसला मुश्किल होगा, क्योंकि इनमें से किसी को ही चुनना पड़ेगा।