सलमान के बारे में ये क्या बोल गए संजू बाबा

0
संजय दत्त
फाइल फोटो

दिल्ली
अभिनेता संजय दत्त ने सलमान खान के साथ अपने वैमनस्य की खबरों को यह कहते हुए खारिज करते हुए कहा है कि सलमान उनके छोटे भाई हैं और काम की व्यस्तता के कारण उनकी आए दिन मुलाकात नहीं हो पाती।

इसे भी पढ़िए :  पढ़िए सलमान खाान को किसने कहा 'बंदर और सुअर'

फिल्म जगत में बेहतरीन दोस्त कहलाने वाले संजय और सलमान तब से साथ नजर नहीं आये जब से संजय जेल से छूट कर आए हैं। इससे दोनों के बीच सब कुछ ठीक न होने की अटकलें लगाई जाने लगीं।

इसे भी पढ़िए :  इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने सलमान खान को कहा था 'छिछोरा', अब हिंदी फिल्म में कर रही हैं काम, ट्रेलर हुआ रिलीज

पूछे जाने पर संजय ने कहा ‘‘सलमान मेरे छोटे भाई हैं। वह हमेशा ही मेरे छोटे भाई थे और रहेंगे।’’ उन्होंने चिंकारा के शिकार के मामले में आए फैसले पर खुशी जताई। इस मामले में सलमान को क्लीन चिट दी गई है।

इसे भी पढ़िए :  सलमान ने कहा 'बार बार देखो' फ्रीकी अली', वीडियो वायरल

संजय का कहना है कि न्याय हुआ है।