काबुल में भारतीय दूतावास के पास बम धमाका, 50 लोगों के मारे जाने की खबर

0
टॉस

काबुल में भारतीय दूतावास के नजदीक कार बम धमाके की खबर है। यह धमाका बुधवार की सुबह हुआ है। मीडिया खबरों के मुताबिक, दूतावास की इमारत को नुकसान पहुंचा है। हालांकि दूतावास से किसी के अभी हताहत होने की खबर नहीं मिली है, जबकि 50 लोगों के मौत की खबर आ रही है। वहीं, खबर मिल रही है कि हमलावर ईराक दूतावास को निशाना बनाना चाहते थें।

इसे भी पढ़िए :  अफगानिस्तान के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के गेट पर बड़ा फिदायीन हमला, 3 लोगों की मौत, 7 घायल

 
सभी भारतीय कर्मचारी सुरक्षित हैं। धमाके के बाद आसपास धुएं का गुबार दिखाई दिया, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि धमाका कितना बड़ा था। भारतीय दूतावास की इमारत के दरवाजों और खिड़कियों को नुकसान पहुंचा है।

 

इसे भी पढ़िए :  G-20 सम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति ने की भारत की तारीफ, मोदी ने दी शुभकामनायें