पीएम मोदी आजकल अपने विदेश दौरे पर हैं। मंगलवार को उन्होंने बर्लिन में बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा से मुलाकात की। और प्रियंका ने अपनी इस मुलाकात की फोटो सोश्ल मीडिया पर भी शेयर की जसि लेकर लोगों ने उनको ट्रोल करना शुरु कर दिया।
Thank you for taking the time to meet me this morning @narendramodi Sir. Such a lovely coincidence to be in #berlin at the same time. 🙏🏼🇮🇳 pic.twitter.com/vLzUSH5WR1
— PRIYANKA (@priyankachopra) May 30, 2017
प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी फिल्म ‘बेवॉच’ के प्रमोशन के लिए बर्लिन पहुंची हुई हैं। ऐसे में जैसे ही प्रियंका चोपड़ा को प्रधानमंत्री से मिलने का मौका मिला वह उनके मिलने पहुंच गईं। प्रियंका की शेयर की गई फोटो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जहां कई लोगों ने उनकी तारीफ की है, वहीं कुछ ने इस मुलाकात के दौरान उनके कपड़ों को लेकर इंस्टाग्राम पर उन्हें ट्रोल किया है। प्रियंका की ड्रेस को ट्विटर पर लोगों ने संस्कार से जोड़ते हुए कहा कि पीएम से मिलने के दौरान प्रियंका को ऐसे कपड़े नहीं पहनने चाहिए थे।
अब पीसी ने ट्रोल करने वालों को करारा जवाब देते हुए इंस्टा पर अपना एक और फोटो शेयर किया जिसमें वो अपना मम्मी के साथ नजर आ रही हैं। जिसमें उन्होंने ऐसी ड्रेस पहनी है जिसमें उनकी टांगे साफ नजर आ रही है।
Legs for days…. #itsthegenes with @madhuchopra nights out in #Berlin #beingbaywatch
A post shared by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on
आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने इस मुलाकात के लिए पीएम को धन्यवाद दिया। पीएम मोदी के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘आज सुबह मुझसे मुलाकात के लिए वक्त निकालने के लिए आपका धन्यवाद सर। यह संयोग की ही बात है कि हम दोनों एक ही समय में बर्लिन में हैं।’
































































