मर्यादा भूले मंत्री जी… गरीब बच्चों के साथ की ऐसी करतूत कि आंखें शर्म से झुक जाएंगी, देखें वीडियो

0
मंत्री

मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश धुर्वे एक बार फिर विवाद में फंस गए हैं। इस बार मामला डिंडोरी जिले की शाहपुरा तहसील का है, जहां मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत हो रहे सामूहिक विवाह समारोह में ना सिर्फ मर्यादा भूले बल्कि नाचते हुए रुपये लुटाते देखे गए। हद तो तब हो गई जब रुपये बटोरते बच्चों पर मंत्री जी टूट पड़े। एक-एक बच्चे की धुनाई की। मंत्री जी लड़कों पर लात घूसा चलाते दिखाई दिए।

इसे भी पढ़िए :  समाजवादी पार्टी को लगा झटका, MLC अशोक वाजपेयी ने दिया इस्तीफा

नीचे क्लिक करें और वीडियो देखें