कुबंले से मतभेद पर विराट ने दिए चौंकाने वाला बयान, मीडिया पर लगाए बड़े आरोप

0
विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने मुख्य कोच अनिल कुंबले के साथ किसी भी तरह के मतभेद होने से इनकार किया। कोहली ने मीडिया से अफवाह न फैलाने की बात भी कही।

मीडिया से बात करते हुए शनिवार को कोहली ने कहा कि उनके और मुख्य कोच अनिल कुंबले के बीच समस्या लोगों की पैदा की हुई है। असल में ऐसा कुछ नहीं है। उन्होंने आईसीसी चैंपियंस ट्रोफी में रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से पहले कहा, ‘हमारे बीच किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं है। लोग बिना बात का मुद्दा बना रहे हैं।’

इसे भी पढ़िए :  क्लीन स्वीप करने के इरादे से आज मैदान में उतरेगी टीम इंडिया

कोहली ने कहा कि दो लोगों की राय अलग होती है और इसमें कुछ गलत नहीं है। उन्होंने कहा कि अपने घर पर भी हम सभी बातों पर इत्तेफाक नहीं रखते लेकिन इसका मतलब मतभेद नहीं होता।

इसे भी पढ़िए :  दोनों पैर नहीं है, फिर भी फुटबाल खेलता है ये खिलाड़ी – देखिए वीडियो

कोहली ने कहा कि अगर किसी चीज की प्रक्रिया (टीम इंडिया के कोच चुने जाने) शुरू की जाती है तो लोग अंदाजा लगाने लगते हैं। उन्होंने कहा कि पिछली बार भी ऐसा ही हुआ था। कोहली ने कहा कि लोग अपनी मर्जी से कुछ भी लिखना शुरू कर देते हैं और बाद में जब वह गलत साबित होते हैं तो माफी भी नहीं मांगते। उन्हें लगता है कि सब ठीक हो गया है जबकि कुछ गलत था ही नहीं।

इसे भी पढ़िए :  INDvsENG 5th Test : इंग्लैंड की पहली पारी 477 रन पर सिमटी

कोहली ने इस मौके पर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि धोनी का टीम में होना बेशकीमती है। उनकी सलाह बेहद जरूरी होती है। कोहली ने कहा कि उनसे सलाह लेते रहते हैं। कोहली ने कहा कि धोनी छोटी-छोटी मगर अहम बातों पर ध्यान देते हैं।