चैंपियंस ट्रॉफी महामुकाबला: पाकिस्तान ने टॉस जीता, पहले बैटिंग करेगा भारत

0
टॉस

क्रिकेट जगत के दो चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान आज एक दूसरे के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रोफी में अपने अभियान की शुरुआत कर रहे हैं। ऐजबेस्टन क्रिकेट मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में मौजूदा विजेता भारत का पलड़ा पाकिस्तान पर भारी रहेगा। हालांकि भारतीय टीम को मैदान से बाहर बोर्ड और ड्रेसिंग रूम को पनपे ताजा विवादों से उबरना भी होगा। अभ्यास मैच में न्यू जीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसे देखकर पता चलता है कि भारतीय टीम इस समय खेल के हर क्षेत्र में पूरी ताकत रखती है।

इसे भी पढ़िए :  हाईवे ने नाम पर 'हाई घोटाला': कागजों पर सड़क दिखाकर बैंक अधिकारियों और ठेकेदारों ने लूटे 455 करोड़

इस मैच में दोनों टीमें हर हाल में जीत हासिल कर सेमीफाइनल के लिए अपनी दावेदारी को मजबूत करना चाहेंगी। क्रिकेट पंडितों की मानें तो मैच में भारत का पलड़ा भारी है।

इसे भी पढ़िए :  अफगान पीएम का पाकिस्तान पर बडा हमला, कहा पाकिस्तान के साथ संबंध से जरूरी आतंकवाद का खात्मा