खून की होली बन गई एक शराब पार्टी…छोटा सा विवाद और फिर धांय-धांय, लग गए लाशों के ढेर

0
शराब
प्रतिकात्मक तस्वीर

एक शराब की महफिल में जश्न के दौरान कुछ ऐसा विवाद हुआ कि यहां एक शख्स ने देखते ही देखते 9 लोगों को गोलियों से भून डाला। रूस के मॉस्को शहर के पास एक गांव में ये शराब पार्टी चल रही थी। इसी दौरान झगड़ा होने के बाद एक व्यक्ति ने नौ लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। हालांकि इस घटना के बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया। जांच समिति ने कहा कि कथित हमलावर ने शनिवार की रात रेडकिनो गांव में शराब पार्टी में झड़प शुरू होने के बाद पांच पुरूषों और चार महिलाओं की गोली मारकर हत्या कर दी।

इसे भी पढ़िए :  पाक के फिर बिगड़े बोल, कहा: कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा नहीं

न्यूज़ चैनल आज तक की खबर के मुताबिक जिस गांव में ये वारदात पेश आई है वो गांव मॉस्को से उत्तर-पश्चिम में करीब 110 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। जांचकर्ताओं ने कहा, ‘पार्टी में मेहमानों के बीच विवाद हुआ जिसके बाद संदिग्ध वहां से चला गया और रायफल के साथ लौटा और कई गोलियां चलाईं जिनसे नौ लोग मारे गए।’

इसे भी पढ़िए :  देखें वीडियो: ऑस्ट्रेलिया दिवस पर हवा में स्टंट करता विमान नदी में समा गया, निकल पड़ी लोगों की चीख

उन्होंने बताया कि मॉस्को के रहने वाले 45 साल के संदिग्ध व्यक्ति को सामूहिक हत्या के आरोप में हिरासत में ले लिया। घटना में सकुशल बचे लोगों ने पुलिस को मामले से वाकिफ कराया जिसके बाद संदिग्ध को पकड़ा गया।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका में हिजाब पहने महिला की चाकू से गोदकर हत्या