अमेरिका ने कहा है कि उसने रूस से सेन फ्रांसिस्को स्थित अपना वाणिज्य दूतावास और दो अन्य मिशन बंद करने के आदेश दिए हैं। सरकार के अनुसार रूस को अपनी ‘अनुचित’ कार्रवाई के जवाब में शनिवार तक न्यूयॉर्क और वॉशिंगटन में मौजूद वाणिज्य दूतावास और अनेक्सी बंद करने के लिए कहा गया है।
बीते महीने रूस ने अपने देश में मौजूद अमरीकी राजनयिकों की संख्या कम कर दी थी जिसके जवाब में अमरीकी गृह मंत्रालय ने यह कदम उठाया है। अमरीकी गृह मंत्रालय ने कहा है कि कार्रवाई रूस के साथ बराबरी के स्तर पर की गई है। गृह मंत्रालय ने रूस पर द्विपक्षीय रिश्तों को बिगाड़ने का आरोप लगाया और कहा कि वो इस विवाद को सुलझाना चाहते हैं।