मध्यप्रदेश के मंदसौर में किसानों के प्रदर्शन ने हिंसक रूप धारण कर लिया है। वहां प्रदर्शन कर रहे चार किसानों की मौत हो गई है। इसके अलावा चार किसान घायल हो गए हैं। खबरों के मुताबिक, ये मौतें पुलिस फायरिंग से हुईं। लेकिन मध्यप्रदेश के गृह राज्य मंत्री ने कहा कि पुलिस द्वारा कोई फायरिंग नहीं की गई। उन्होंने कहा कि फायरिंग की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार द्वारा इंटरनेट बंद नहीं किया गया और ना ही कर्फ्यू लगाया गया। शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले में न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। घटना के बाद शिवराज सिंह चौहान ने मरने वाले के परिवार को दस लाख रुपए देने का ऐलान किया। समाजवादी पार्टी ने भी मृतकों के परिवार को दो लाख रुपए देने की बात कही।
Madhya Pradesh: 2 farmers dead, 4 injured in firing that took place in Mandsaur during farmers' protest. pic.twitter.com/4HNPtksUBi
— ANI (@ANI_news) June 6, 2017
MP: Internet suspended in Mandsaur, Ratlam & Ujjain due to farmers' protest. Rashtriya Kisaan Mazdoor Sangh calls for state-wide bandh tmrw
— ANI (@ANI_news) June 6, 2017
बता दें, किसान अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन पर बैठे हुए हैं। मध्यप्रदेश के साथ ही महाराष्ट्र में भी किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। मध्यप्रदेश के मंदसौर, रतलाम और उज्जैन में किसानों के प्रदर्शन के चलते प्रशासन ने इंटरनेट सेवा बंद कर दी है। इसके साथ ही राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ ने बुधवार को पूरे राज्य में हड़ताल करने का एलान किया है।