IIT कानपुर ने तोड़ी 50 साल पुरानी परंपरा, कुर्ता-पायजामा पहनकर डिग्री लेंगे आईआईटियंस

0
IIT कानपुर
फाइल फोटो

IIT कानपुर ने इस बार अपनी 50 साल की परंपरा को तोड़ते हुए दीक्षांत समारोह पर छात्रों के लिए एक ड्रेस कोड़ रखा है। जिसके मुताबिक इस बार करीब 1500 छात्र कुर्ता-पायजामा पहनकर डिग्री लेंगे। 15 और 16 जून को आईआईटी कानपुर 50वां दीक्षांत समारोह आयोजित करेगा। और इस बार छात्रों के लिए सफेद रंग का कुर्ता-पायजामा और गुलाबी रंग का अंगवस्त्र   का ड्रेस कोड़ निर्धारित किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  हरियाणा: रोहतक में केजरीवाल पर फेंका गया जूता, CM ने पीएम मोदी पर लगाया गंभीर आरोप

 

 

दीक्षांत समारोह के पहले दिन के चीफ गेस्ट टाटा संस के चेयरमैन नटराजन चन्द्रशेखरन जबकि दूसरे दिन के चीफ गेस्ट नेशनल एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग, यूएसए के प्रेसीडेंट डॉ. क्लेटन डेनियल मोटे होंगे।

 

यह आईआईटी कानपुर का 50वां दीक्षांत समारोह होगा। 50 साल में पहली बार आईआईटी कानपुर के छात्र कुर्ता और पायजामा पहनकर डिग्री लेंगे। जबकि छात्राएं सलवार और सूट पहनकर डिग्री लेंगी।

इसे भी पढ़िए :  AAP मंत्री की बेटी की नियुक्ति के मामले की जांच करेगी CBI !

 
इस बार आईआईटी कानपुर के 1502 छात्रों को डिग्री दी जाएगी। आईआईटी कानपुर के डिप्टी डायरेक्टर मनीन्द्र अग्रवाल ने कहा- इस साल ब्रिटिश सिस्टम के गाउन पहन कर परंपरागत तरीके से डिग्री लेने से अलग करने जा रहे हैं। यह छात्रों का प्रपोजल था। इंस्टीट्यूट के सीनेट ने इस प्रस्ताव को स्वीकार किया।

इसे भी पढ़िए :  जुए में पांच हजार हारा तो दोस्त को सौंप दी पत्नी

 
भारत की आजादी से पहले से गाउन पहनकर डिग्री लेने की परंपरा चली आ रही है, लेकिन आईआईटी कानपुर के छात्र इस परंपरा को तोड़कर कुर्ता-पायजामा और अंग वस्त्र पहन कर डिग्री लेंगे।