सूबे के बच्चों को यातायात के नियम पढ़ाएगी योगी सरकार

0
योगी

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बढ़ते सड़क हादसों पर चिंता जताई है। उन्होंने यातायात नियमों को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाने का निर्देश दिया है। उन्होंने परिवहन से संबंधित विभागों को मिलकर दुर्घटना बहुल क्षेत्रों को चिह्न्ति कर सड़क दुर्घटनाओं की वजहों का पता करने और इनको रोकने के लिए मुकम्मल योजना बनाने के लिए कहा है।

इसे भी पढ़िए :  MCD इलेक्शन : एक्जिट पोल देख कर चिंतित हुए केजरीवाल, बुलाई बैठक

योगी मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर उत्तर प्रदेश और राजस्थान के बीच अंतरराज्यीय परिवहन समझौते के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवहन और पर्यटन के क्षेत्र में दोनों प्रदेशों में भारी संभावनाएं हैं। राजस्थान भक्ति, शक्ति और पराक्रम का प्रतीक है। उप्र का हर व्यक्ति वहां की ऐसी जगहों को देखना चाहता है। इसी तरह राजस्थान के लोग उप्र के काशी, प्रयाग, मथुरा और अयोध्या आदि तीर्थस्थलों पर आना चाहते हैं।

इसे भी पढ़िए :  जब बिना इंटरनेट चिप से पेट्रोल की चोरी हो सकती है तो EVM से क्यों नहीं- अखिलेश

समझौते के बाद दोनों राज्यों की बसें रोज 199 मार्गो पर 113332 किलोमीटर रूट पर फर्राटा भरेंगी। पहले के समझौते में दोनों राज्यों की बसें 128 मार्गो पर कुल 68932 किमी चलती थीं।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों का सम्मेलन बुलाने के पीछे मोदी का हिडेन एजेंडा: लालू