टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान से करारी हार का गम भूलने से पहले ही एक और झटका लगा। मंगलवार को कोच अनिल कुंबले ने इस्तीफा दे दिया। खबरें ये भी हैं कि विराट ही नहीं कुंबले की पेशेवर रवैए से कई खिलाड़ियों को दिक्कत थी। बताया ये भी जा रहा है कि ड्रेसिंग रूम में विराट और कुछ साथी खिलाड़ी कुंबले के मुकाबले रवि शास्त्री को कोच के तौर पर देखना ज्यादा पसंद कर सकते हैं। पिछले साल शास्त्री इंटरव्यू भले ही क्वालीफाई न कर पाए हों पर इस टीम के ज्यादातर खिलाड़ियों के साथ वह लंबा वक्त बिता चुके हैं। कुंबले के आने के पहले शास्त्री ही टीम इंडिया के डायरेक्टर थे. इस दौरान विराट कोहली के साथ उनकी अच्छी खासी बॉन्डिंग थी।
कहा जाता है कि सख्त कुंबले से शास्त्री का रवैया ठीक उल्टा है। वह खिलाड़ियों को भरपूर आजादी देते हैं। डायरेक्टर रहने के दौरान उनके कुछ बयान भी हिट हुए थे। बता दें कि एक बार हेड कोच की मौजूदगी में ही उन्होंने कहा था- आई एम द बॉस।
कुंबले के सपोर्ट में आए कई पूर्व खिलाड़ी
अब कई दिग्गज खिलाड़ी अनिल कुंबले के समर्थन में आते दिख रहे हैं। दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा कि अगर टीम इंडिया को ऐसा कोच चाहिए जो उन्हें शॉपिंग पर जाने दे, तो अनिल कुंबले इसके लिए सही नहीं थे।
न्यूज चैनल NDTV से खास बातचीत में सुनील गावस्कर ने कहा कि अनिल कुंबले का इस्तीफा देना भारतीय क्रिकेट के लिए बुरा दिन है। सुनील गावस्कर के अलावा पूर्व खिलाड़ी मदनलाल शर्मा ने भी इस पर रोष व्यक्त किया। कुंबले के इस तरह पद छोड़ने को पूर्व क्रिकेटर मदनलाल ने सही ठहराते हुए कहा है कि टीम इंडिया कुंबले जैसे कोच के लायक ही नहीं है। टीम को संजय बांगड़ जैसे कोच चाहिए जो मुंह ही न खोलें।
मदनलाल ने न्यूज चैनल आजतक से बातचीत में गुस्से से भरे लहजे में कहा कि कुंबले का अगर टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में स्वागत नहीं किया जाता तो उन्हें कोच पद पर रहने की जरूरत ही नहीं है। टीम इंडिया में कभी भी ऐसे कोच को पसंद नहीं किया जाता जो अपनी स्वतंत्र राय रखता हो या कप्तान से अलग सोचता हो। गौरतलब है कि कुंबले के इस्तीफे के पीछे सबसे बड़ी वजह कप्तान विराट कोहली से उनके मतभेद को बताया जा रहा है।
अभिनव बिंद्रा ने भी सवाल उठाए
वहीं भारतीय निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने भी इस मुद्दे पर ट्वीट कर अपनी राय व्यक्त की, उन्होंने ट्वीट किया मेरे सबसे बड़े गुरु मेरे कोच थे। मैं उनसे नफरत करता था, लेकिन उसके बावजूद भी मैं उनके साथ 20 साल तक रहा। वह हमेशा वो बात कहते थे, जो मैं नहीं सुनना चाहता था।
My biggest teachers was coach Uwe.I hated him!But stuck with him for 20 years.He always told me things I did not want to hear.#justsaying
— Abhinav Bindra (@Abhinav_Bindra) June 20, 2017
आपको बता दें कि अनिल कुंबले ने टीम इंडिया के हेड कोच का पद छोड़ दिया। उन्हें कोच सिलेक्शन कमेटी ने हेड कोच की पोस्ट जारी रखने के लिए कहा था, पर उन्होंने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया।