विश्व कुश्ती चैम्पियशिप: भारत की ख़राब शुरुआत, चारों पहलवान हारे

0

विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में भारत का पहला दिन खराब रहा है। सोमवार को भारत के चार पहलवान मैट पर उतरे थे, लेकिन एक भी पहलवान पहले दौर से आगे नहीं जा सका। चैम्पियनशिप के पहले दिन ग्रीको रोमन में भारत के योगेश योगेश, गुरप्रीत सिंह, रविंदर खत्री और हरदीप ने हिस्सा लिया था। इस सभी खिलाड़ियों को पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा है। 71 किलोग्राम भारवर्ग में ग्रीको रोमन कुश्ती में भारत के योगेश पहले दौर में ही हार गए। उन्हें इसी वर्ष दिल्ली में आयोजित सीनियर एशियाई चेम्पियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता जापान के पहलवान ताकेशी इजिमी ने 3-1 से पराजित किया।

इसे भी पढ़िए :  महिला विश्व कप 2017: जीत के करीब पहुंच 9 रन से हारी टीम इंडिया, फाइनल जीतकर इंग्‍लैंड बना चैंपियन

Click here to read more>>
Source: INDIA TV