गुजरात में स्वाइन फ्लू का मामला अब और गंभीर होता जा रहा है। स्वाइन फ्लू से मरने वालों संख्या में लगातार इजाफा होते जा रहा है। पिछले 24 घंटे में स्वाइन फ्लू से नौ और लोगों की जान चली गई है। इसके साथ ही राज्य में जनवरी से इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 280 हो गई है। बारिश के बाद धूप-छावं के वातावरण ने फ्लू को और उग्र कर दिया है। यही वजह है कि सरकार के तमाम प्रयास निर्रथक साबित रहे हैं।