बिना पैराशूट 25 हजार फीट की ऊंचाई से कूदा स्काई ड्राइवर

0

लॉस एंजिलिस। कई मालों की बिल्डिंग की छत से नीचे का नजारा देखते ही रूह कांप जाती है। फिर 25 हजार फुट की ऊंचाई तो किसी को हार्ट अटैक देने के लिए काफी है। लेकिन ल्यूक एकिन्स के लिए नहीं, उन्होंने बिना किसी पैराशूट और सुरक्षा उपकरणों के 25 हजार फुट की ऊंचाई पर एक प्लेन से छलांग लगा कर नया रिकार्ड कायम किया है।

इसे भी पढ़िए :  हाफिज सईद के साले अब्दुल रहमान मक्की का वीडियो आया सामने, मारे गए आतंकियों के लिए पढ़ी नमाज

उन्होंने लॉस ऐंजेलिस से 30 मील की दूरी पर सिमी वैली में यह ऐतिहासिक स्काइडाइविंग की। जब ल्यूक नीचे कूदे, तब वह नीचे लगे 00 फुट लंबे-चौड़े जाल के अंदर सुरक्षित गिरे। ल्यूक को यह कीर्तिमान बनाते देखने के लिए उनकी पत्नी मोनिका और 4 साल का बेटा भी वहां मौजूद थे।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तानी महिला ने पीएम मोदी के बारे कुछ ऐसा कहा है जो किसी पाकिस्तानी को पसंद नहीं आएगा!

ल्यूक एक प्रफेशनल स्काइडाइवर हैं। उनकी उम्र 42 साल है और वह 12 साल की उम्र से ही स्काइडाइविंग कर रहे हैं। वह अब तक 8 हजार बार स्काइडाविंग कर चुके हैं।

ल्यूक इससे पहले आयरन मैन फिल्म में भी स्टंट कर चुके हैं। ल्यूक के इस कारनामे की विडियो रेकॉर्डिंग करने के लिए 3 अन्य स्काइडाइवर भी उनके साथ प्लेन से नीचे कूदे। सुरक्षित नीचे उतरने के बाद मीडिया से बात करते हुए ल्यूक काफी खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि ‘मैं उड़ रहा हूं। यह एहसास अद्भुत है।”

इसे भी पढ़िए :  स्टीम बाथ ले रही थी मां-बेटी, दम घुटने से गई जान