दिल्ली-मथुरा शटल ट्रेन में सीट को लेकर हुए विवाद में 15 साल के जुनैद की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन 15 साल के जुनैद के पिता ने बेटे की मौत पर अपना दर्द बयां किया।
जुनैद के पिता जलालुद्दीन खान ने अंग्रेजी अखबार द टेलीग्राफ को दिए इंटरव्यू में कहा कि देश में एक समुदाय को लेकर इतना रोष क्यों हैं? क्या मेरा बेटा भारतीय नहीं था? प्रधानमंत्री मोदी मुस्लिमों पर हो रहे अत्याचार पर अपनी चुप्पी कब तोड़ेंगे?
जुनैद के पिता ने कहा, “इस बढ़ती नफरत की वजह से मैंने अपना बच्चा खो दिया। ये मेरे मन की बात है और मैं चाहता हूं कि ये मोदी साहब तक पहुंचे जो मेरे भी प्रधानमंत्री हैं।” जलालुद्दीन ने कहा कि परिवार में दुख का माहौल होने के बाद भी उन्होंने इस रविवार (25 जून) को कुछ गांववालों के साथ पीएम मोदी की “मन की बात” को सुना। जलालुद्दीन ने कहा, “….लेकिन उन्होंने एक शब्द भी नहीं कहा…हम सब कुछ और उम्मीद कर रहे थे…”
आपको बता दे की जलालुद्दीन को उम्मीद थी कि पीएम मोदी उनके बेटे की हत्या पर कुछ बयान देंगे और उसकी निंदा करेंगे। जलालुद्दीन ने कहा, “इससे मेरा और पूरे समुदाय का टूटा हुआ भरोसा मजबूत होता। हम बहुत ही असुरक्षित और असहाय महसूस कर रहे हैं। मैं मोदीजी से विनती करना चाहूंगा कि वो ये सुनिश्चित करें कि मेरे बाकी बेटों का हश्र जुनैद जैसा न हो।”
मालूम हो की ईद के मौके पर खरीदारी करने निकले 15 वर्षीय जुनैद गुरुवार को अपने घर बल्लभगढ़ से दिल्ली अपने लिए नए कुर्ता-पायजामा, नए जूते और अपने लिए कुछ अन्य चीजें लेने निकला था। जुनैद अपने तीन भाई हाशिम, शाकिर और मोइन के साथ ईद की खरीददारी कर मथुरा जा रही ट्रेन में घर जाने के लिए सफर कर रहा था कि बीफ को लेकर छिड़ी अफवाह के चलते करीब 10-12 लोगों ने उनपर चाकू से हमला कर दिया जिससे जुनैद की मौत हो गई और उसके दो भाई हाशिम और शाकिर गंभीर रूप से घायल हो गए।
15 वर्षीय जुनैद की हत्या हरियाणा के बल्लभगढ़ लौटते समय रेलवे स्टेशन पर कर दी गई थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ट्रेन में चार-पांच लड़कों से जुनैद और उसके भाइयों का सीट को लेकर झगड़ा हो गया जिसके बाद उन लड़कों ने जुनैद इत्यादि पर “बीफ खाने” वाले कहकर तंज कसा, उनकी टोपी उछाली और दाढ़ी खींची। झगड़े के बाद जब जुनैद स्टेशन पर उतरा तो लड़कों ने उसके संग मारपीट शुरू कर दी और उनमें से एक ने उसे चाकू मार दिया। घायल जुनैद की प्लेटफॉर्म पर ही जान चली गई।