ढिनचैक पूजा को गिरफ्तार करेगी दिल्ली पुलिस ?

0
ढिनचैक पूजा

ढिनचैक पूजा को दिल्ली पुलिस की तरफ से एक बड़ा झटका लग सकता है। अपने अजीब-ओ-गरीब गानों को लेकर रातों रात सोशल मीडिया पर छाई ढिनचैक पूजा के पीछे अब दिल्ली पुलिस पड़ गई है। पूजा को उनके बेतुके गानों के लिए नहीं, लेकिन दिल्ली में सुरक्षा नियमों की सरेआम अवहेलना करने के लिए ज़रूर गिरफ्तार किया जा सकता है।

जा ने हाल ही में एक नया गाना ‘दिलों का शूटर, है मेरा स्कूटर’ इंटरनेट पर डाला। सोशल मीडिया पर पॉप्युलर हो चुका यही गाना पूजा की मुसीबत की वजह बन गया। पूजा के गानों से चिढ़े हुए एक फैन ने अपने एक ट्वीट में दिल्ली पुलिस को टैग कर पूजा को अरेस्ट करने को कहा, क्योंकि उसने विडियो में स्कूटर चलाते समय हेलमेट नहीं पहना है।

इसे भी पढ़िए :  खुलासा: BJP सांसद को हनीट्रैप में फंसाने वाली महिला ने अब तक 15 नेताओं की बनाई अश्लील CD

दिल्ली पुलिस ने इस ट्वीट पर तुरंत रिऐक्शन दिया और दिन, वक्त और एग्जैक्ट जगह भी पूछी। व्यक्ति ने बताया कि इस गाने में पूजा दिल्ली के सूरजमल विहार में घूम रही हैं और गाने गा रही हैं। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने आश्वस्त किया कि पूजा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़िए :  रेप पीड़िता की पहचान उजागर करने पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष पर एफआईआर