‘गुजरात दंगों में मारे गए कारसेवकों के शव VHP नेता को सौंपने का मिला था आदेश’

0
गुजरात
फाइल फोटो

गुजरात के 2002 में हुए गोधरा कांड में एक पूर्व अधिकारी ने खुलासा करते हुए कहा है कि कांड में जलाकर मार दिए गए कारसेवकों के शव विश्व हुिंदू परिषद के नेताओं को सौंपने का उसके वरिष्ठ अधिकारियों ने आदेश दिये थे। उस वकेत एम एल नाल्वया गोधरा के कार्यकारी मजिस्ट्रेट थे। नाल्वया ने बुधवार को इस बात का खुलासा करते हुए कहा कि अपने वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आदेश मिलने के बाद, कारसेवकों के शवों को विश्व हिंदू परिषद के नेता जयदीप पटेल को सौंपने के लिए एक पत्र तैयार किया था। एम एल नाल्वया ने यह बात 2002 नरोदा गाम दंगे केस में एक कोर्ट में सुनवाई के दौरान कही।

इसे भी पढ़िए :  गुजरात, गरबा और गौमूत्र, विरोध के बाद VHP ने बदला फैसला

 

 
जनसत्ता की खबर के मुताबिक, नाल्वया ने कोर्ट में कहा कि उन्होंने मौका-ए-वारदात (2002 गोधरा ट्रेन कांड) पर पहुंच कर अपने वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में मारे गए कारसेवकों के शवों का निरीक्षण किया और बाकी सभी औपचारिक्ताएं भी पूरी की। उन्होंने एक पत्र भी लिखा जिसमें शवों को अहमदाबाद के सोला सिविल अस्पताल से जयदीप पटेल को सौंपने के बारे में लिखा गया था। एसआईटी को नाल्वया ने बताया था कि पत्र उन्होंने अपने वरिष्ठ अधिकारियों से आदेश मिलने के बाद लिखा। उन्होंने आगे कहा, “पत्र पर जयदीप द्वारा साइन नहीं किए गए थे और वो किसी और को सौंपा जा चुका था।” उन्होंने यह दावा भी किया कि वह जयदीप पटेल को पहले से नहीं जानते थे और न ही उनसे कभी मिले थे।

इसे भी पढ़िए :  केंद्र राज्यों से गौरक्षकों को परेशान न करने के लिए कहे: VHP

 

 
वहीं एसआईटी के मुताबिक, पत्र पर किसी के भी हस्ताक्षर नहीं है जिससे यह पता चल सके कि शवों को किसी ने बरामद किया था। गोधरा कांड (साबरमती एक्सप्रेस) में मारे गए लोगों के शवों को गोधरा से अहमदाबाद लाया गया जहां एक सभा कर उन्हें उनके परिजनों को सौंपा गया था। बता दें साबरमती एक्सप्रेस में कारसेवकों को जलाकर मार देने के बाद राज्य में कई जगह पर साम्प्रदायिक दंगे हुए थे। 2002 में ही नरोदा गाम दंगे भी हुए थे जिसमें 11 लोगों की जान चली गई थी। इस केस में लगभग 82 लोगों पर मुकदमा चल रहा है।

इसे भी पढ़िए :  चुनावी फायदे के लिए गुजरात और मुजफ्फरनगर जैसी घटनाओं को दोहरा सकती है भाजपा: आजम खान