सीएम योगी के मंत्री को नहीं पता है GST का फुलफॉर्म

0
GST
source: news 18

एक तरफ जहां बीजेपी के मंत्री से लेकर कार्यकर्ता तक GST के फायदे लोगों को बता रहे हैं तो वहीं योगी के एक मंत्री जी ऐसे भी हैं जिन्हें GST का फुल फॉर्म तक नहीं पता है।

उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री यूपी सरकार के 100 दिन के कामों का बखान करने महराजगंज गए थे। रमापति शास्त्री ने मीडियाकर्मियों से भी बात की। जब मीडिया ने समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री से पूछा कि आप GST का फुल फॉर्म बता दीजिए तो मंत्री जी इस सवाल पर बगले झांकते नजर आए और जवाब नहीं दे सके। हालांकि पिछे से किसी की आवाज भी आई ‘गवर्मेंट सर्विस टैक्स’ लेकिन तब तक पोल खुल चुका था।

सवाल ये नहीं है कि मंत्री जी को जीएसटी का फुल फॉर्म नहीं पता था। लेकिन सवाल ये है कि जब मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रियों को GST से जुड़े अफवाहों को दूर करने की जिम्मेदारी सौंपी है, और उन्हें GST के बारे में बेसिक जानकारी रख रहे ही नहीं हैं तो लोगों को क्या समझा पाएंगे।

इसे भी पढ़िए :  आजम खान ने अपने छोटे बेटे को राजनीति में उतारा, लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

गौरतलब है कि योगी सरकार ने GST को लेकर सारी गलतफेमियों को दुर करने के लिए एक रणनीति बनाई है। उन्होंने कहा​ कि जीएसटी के संबंध में तमाम भ्रांतियां व गलतफहमियां लोगों में हैं, उन्हें दूर करने के लिए मंत्री गण अपने जनपदों में जाकर व्यापारियों, चार्टर्ड एकाउंटेंट्स, वकीलों, व्यापारिक संगठनों से नियमित संवाद करें। साथ ही गोष्ठियों, संवाद और प्रेस वार्ताओं के माध्यम से जीएसटी के सम्बन्ध में हो रही भ्रांतियों व गलतफहमियों को दूर करें।

इसे भी पढ़िए :  आपकी सपनों की कार होने जा रही महंगी