एक तरफ जहां बीजेपी के मंत्री से लेकर कार्यकर्ता तक GST के फायदे लोगों को बता रहे हैं तो वहीं योगी के एक मंत्री जी ऐसे भी हैं जिन्हें GST का फुल फॉर्म तक नहीं पता है।
उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री यूपी सरकार के 100 दिन के कामों का बखान करने महराजगंज गए थे। रमापति शास्त्री ने मीडियाकर्मियों से भी बात की। जब मीडिया ने समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री से पूछा कि आप GST का फुल फॉर्म बता दीजिए तो मंत्री जी इस सवाल पर बगले झांकते नजर आए और जवाब नहीं दे सके। हालांकि पिछे से किसी की आवाज भी आई ‘गवर्मेंट सर्विस टैक्स’ लेकिन तब तक पोल खुल चुका था।
#WATCH UP Minister Rampati Shastri fails to spell out the full form of #GST pic.twitter.com/wBNUdlBOXf
— ANI UP (@ANINewsUP) June 30, 2017
सवाल ये नहीं है कि मंत्री जी को जीएसटी का फुल फॉर्म नहीं पता था। लेकिन सवाल ये है कि जब मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रियों को GST से जुड़े अफवाहों को दूर करने की जिम्मेदारी सौंपी है, और उन्हें GST के बारे में बेसिक जानकारी रख रहे ही नहीं हैं तो लोगों को क्या समझा पाएंगे।
गौरतलब है कि योगी सरकार ने GST को लेकर सारी गलतफेमियों को दुर करने के लिए एक रणनीति बनाई है। उन्होंने कहा कि जीएसटी के संबंध में तमाम भ्रांतियां व गलतफहमियां लोगों में हैं, उन्हें दूर करने के लिए मंत्री गण अपने जनपदों में जाकर व्यापारियों, चार्टर्ड एकाउंटेंट्स, वकीलों, व्यापारिक संगठनों से नियमित संवाद करें। साथ ही गोष्ठियों, संवाद और प्रेस वार्ताओं के माध्यम से जीएसटी के सम्बन्ध में हो रही भ्रांतियों व गलतफहमियों को दूर करें।