आज से बदल गया रेलवे टिकट बुकिंग नियम, तत्काल टिकट वालों को मिलेगी यह सुविधा

0
रेलवे टिकट
FILE PHOTO

1 जुलाई यानी आज से  रेलवे टिकट बुकिंग नियम में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा हैं। सबसे बड़ा बदलाव तत्काल टिकट में किया गया है। अब तत्काल टिकट वापस करने पर यात्रियों पर 50 फीसदी यानी आधा पैसा वापस मिल जाएगा।अब तक तत्काल टिकट कैंसिल करवाने पर एक भी रुपया नहीं मिलता था। इसके साथ ही एक अन्य अहम बदलाव में रेलवे ने वेटिंग टिकट जारी नहीं करने का फैसला किया है। रेलवे में आज से इसके अलावा भी कई बदलाव देखने को मिलेंगे। सुविधा ट्रेन का टिकट कैंसिल करवाने पर भी आपको 50% पैसा वापस मिल जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  भारत-ब्रिटेन ने आतंकवाद से मुकाबला करने का लिया संकल्प

 

 

कई बार जब हम रात में सफर करते हैं तो अपने स्टेशन पहुंचने तक काफी सजग रहते हैं, ठीक से सो भी नहीं पाते हैं। रेलवे की इस नई पहल के बाद आप बेफिक्र होकर सो सकते हैं, क्योंकि आपका स्टेशन आने पर रेलवे खुद फोन करके आपको जगा देगा। यात्रियों को इसके लिए सिर्फ 139 पर फोन कर वेकअप कॉल डेस्टिनेशन अलर्ट की सुविधा को एक्टिवेट करना होगा।

इसे भी पढ़िए :  सोना रखने वाले हो जाएं सतर्क, सरकार ने जारी किए नए नियम, पढ़ें- सोने पर टैक्स की नई शर्तें

 

 

आप को बता दें कि भारतीय रेल ने यात्रा को आरमदायक बनाने के लिए एक और बड़ा फैसला किया है। आज से वेटिंग टिकट नहीं मिलेगा। रेलवे अब लोगों को सिर्फ कंफर्म और आरएसी टिकट ही जारी करेगा। जब आप टिकट लेने के लिए आईआरसीटीसी की साइट पर जाएंगे और आप जिस ट्रेन में टिकट लेना चाहते हैं, अगर उसमें जगह नहीं है तो उसकी जगह पर रेलवे आपको आसपास की तारीख का विकल्प देगा।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी के बाद नसबंदी कराएंगे पीएम मोदी के ये मंत्री!