21 बरस की हुई लालू की लालटेन

0
21 बरस की हुई लालू की लालटेन

आज आरजेडी का स्थापना दिवस है। इस मौके पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव समीक्षा बैठक करेंगे। बताया जा रहा है कि इस बैठक में अगामी 27 अगस्त को होने वाली रैली के लिए रणनीति बनायी जायेगी।

इसे भी पढ़िए :  अगर आर्टिकल 35ए से छेड़खानी हुई तो कश्मीर में ऐसा जनविद्रोह देखने को मिलेगा : फारुख अब्दुल्ला

स्थापना दिवस को लेकर बने कार्यक्रम के अनुसार लालू प्रसाद यादव आरजेडी कार्यालय जाएंगे। वहां 21वें स्थापना दिवस पर केक काटकर आरजेडी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इस दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव के अलावे मंत्री, सांसद, विधायक और पार्टी के तमाम नेता-कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे।

इसे भी पढ़िए :  सीएम अखिलेश आज दिखाएंगे लखनऊ मेट्रो को हरी झड़ी

इसके बाद लालू प्रसाद यादव 10 सर्कुलर रोड स्थित अपने आवास पर दोपहर 3 बजे के बैठक करेंगे। इसमें 27 अगस्त को होने वाली बीजेपी हटाओं रैली को लेकर रणनीति बनायी जायेगी। इसके साथ ही समीक्षा की जाएगी, जिसमें आरजेडी के तमाम बड़े नेता मौजूद होंगे।

इसे भी पढ़िए :  मध्य प्रदेश का वीवीआईपी पेड़ , 4 सुरक्षाकर्मी करते हैं 24 घंटे निगरानी