बेंगलुरु में एक होटल ने हिंदू-मुस्लिम दंपति को कमरा देने से किया इनकार

0
बेंगलुरु में एक होटल

बेंगलुरु में एक होटल ने दंपति को इसलिए कमरा देने से इनकार कर दिया क्योंकि पति एक मुसलमान था और उनकी पत्नी एक हिंदू थी। दंपति कुछ कामों के लिए बेंगलुरु में आएं थे जहां पर उन्हें इस प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ा।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी नेता ने दिए संकेत, कहा- शिवसेना से करेंगे दोबारा दोस्ती

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इन दपंतियों का नाम शाफीक सबदा हक्काम और दिव्या डीवी बताया जा रहा है और यह दंपति केरल में रहते है और वो कुछ सरकारी कामों के लिए बेंगलुरु आए थे और उन्हें वहां पर रहने की जगह की जरूरत थी लेकिन सुधाम्ना नगर में अनीपुरम मुख्य सड़क पर ओलिव रेसिडेन्सी में एक कमरे से इनकार कर दिया गया।ख़बरों के मुताबिक, होटल के रिसेप्शनिस्ट ने कहा कि एक हिंदू और मुस्लिम एक साथ नहीं रह सकते।

इसे भी पढ़िए :  मुलायम ने अपने बेटे अखिलेश पर लगाया बहुत बड़ा इल्जाम, पूरी खबर पढ़कर चौंक जाएंगे आप

होटल के रिसेप्शनिस्ट ने जोड़ों से कहा कि हमारे पास निर्देश हैं हम ऐसे जोड़ों को कमरा ना दें क्योंकि इससे हमें समस्याएं हो सकती हैं। वहीं शाफीक ने कहा कि वे इस व्यवहार से हैरान हैं क्योंकि उन्होंने कभी ऐसी स्थिति का सामना नहीं किया है।

इसे भी पढ़िए :  तेजस्वी यादव से नीतीश कुमार मांग सकते हैं इस्तीफा !