दिल्ली
असम और बिहार में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। आज और 15 लोगों के मरने की खबरें आईं। कल से उत्तराखंड और महाराष्ट्र में बारिश से जुड़ी घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य बाढ़ में बह गए।
असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण :एएसडीएमए: के मुताबिक, ढुबरी जिले के बिलासीपारा और छापर में दो लोगों की जान चली गई, जबकि बारपेटा जिले के बारपेटा कस्बे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इससे राज्य में मरने वालों की कुल संख्या 34 पहुंच गई।
एएसडीएमए ने कहा कि 21 जिलों के 1,659 गांवों में 11 लाख से अधिक लोग इस बाढ़ से प्रभावित हैं। अधिकारी 336 राहत शिविर और वितरण केंद्र चला रहे हैं जहां 1.25 लाख से अधिक लोगों ने शरण ले रखी है।
बाढ़ग्रस्त काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में आमकटोनी शिविर के पास एक मादा गैंडा का कंकाल पाया गया। अभी तक बाढ़ में डूबने से 13 गैंडों की मौत हो चुकी है।
बिहार में कटिहार से और 12 लोगों के मरने की खबर है जिससे मरने वालों की कुल संख्या 38 पहुंच गई है। बिहार के 12 जिलों में 28.20 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। नेपाल के तराई क्षेत्र में भारी बारिश से भागलपुर के कहलगांव में गंगा नदी खतरे के निशान से उपर बह रही है।