दिल्ली एयरपोर्ट से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को अब पहले की तुलना में कम किराया देना होगा। एविएशन नियामक ने यहां से उड़ने वाली घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट पर लगने वाली यूजर डेवलेपमेंट फीस (UDF) को घटा दिया है। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले घरेलू यात्रियो को अब यूडीएफ के रूप में केवल 10 रुपए देने होंगे, जबकि पहले 275 से 550 रुपए देने पड़ते थे। इसी प्रकार अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने वाले यात्रियों को केवल 45 रुपए का भुगतान करना होगा। पहले यह फीस 635 से 1270 रुपए थी।