फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ का ‘गोरी तू लट्ठ मार’ गाना हुआ रिलीज

0
Gori Tu Latth Maar Song
फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' का 'गोरी तू लट्ठ मार' गाना हुआ रिलीज

अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ का एक और गाना ‘गोरी तू लट्ठ मार’ रिलीज हो गया। इस नए गाने में अक्षय को होली खेलते हुए दिखाया गया है। गाने में मथुरा के पास की लट्ठमार होली को दिखाया गया है। इसमें केशव अपनी पत्‍नी जया के गांव में होली खेलने जाता है और इसी दौरान उससे माफी मांगने की कोशिश करता है।

इसे भी पढ़िए :  भारत को विकासशील देशों की श्रेणी में रखे जाने पर अमिताभ को तकलीफ

Click here to read more>>
Source: jagran