धरती पर लगभग जानवरों की 90 लाख प्रजातियाँ हैं जिसमें से ज़्यादातर को अभी तक पहचाना नहीं जा सका है और कुछ लुप्त हो चुकी है। ऐसी ही हिरण की एक प्रजाति है एलबीनो मूस। जिसको आजतक इंटरनेट के द्वारा ही जाना जाता था क्योंकि यह दुनिया में पाये जाने वाले उन चुनिन्दा जानवरों में से हैं जिनको देख पाना बहुत ही मुश्किल है। और ऐसे जानवरों को देखना हम सभी के लिए हमेशा से ही बहुत रोमांचकारी रहा है। हम सभी हमेशा ऐसी चीजों को देखने के लिए उत्सुक रहते हैं जिनके बारे में हमने सिर्फ सुना हो। हाल ही में कनाडा के जंगलों में अलबिनो मूस को देखा गया है जिसकी कुछ तस्वीरें यहाँ हैं। जिनको देख कर आपका भी मन करेगा कि काश आप भी इनको पास से देख पाते। देखें कुछ खास तस्वीरें: