देश के अगले राष्ट्रपति के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। इसके लिए कुल 32 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जा रहे है। संसद तथा विधानसभाओं में मतदान सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक होगा। सांसद संसद में और विधायक अपने राज्यों की विधानसभा में वोट डालेंगे।
Live update:
# कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी राष्ट्रपति चुनाव में वोट डाल दिया है। यूपीए ने मीरा कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया है।
# गुजरात परिवर्तन पार्टी के विधायक ने मीरा कुमार को दिया वोट
#NCP के सभी सांसदों और विधायकों ने मीरा कुमार को दिया वोट: प्रफुल्ल पटेल
# कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘देश की राजनीति में विचारों के संघर्ष और लोकतांत्रिक मूल्यों को कायम रखने की चुनौती इस राष्ट्रपति चुनाव में हैं।’
# पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने कहा, पश्चिम बंगाल से ज्यादातर वोट मीरा कुमार के लिए किए जाएंगे।
# मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विधानसभा पहुंचे, राष्ट्रपति चुनाव के लिए करेंगे मतदान।
# महाराष्ट्र में बीजेपी को समर्थन देने वाले निर्दलीय विधायक रवि राणा का दावा है कि विपक्ष के 25 विधायक एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को वोट डालने वाले हैं।
# उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर शिवसेना का बड़ा बयान आया है, शिवसेना के नेता संजय राउत ने यूपीए के उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी पर सवाल उठाया है, संजय राउत ने पूछा है कि क्या आप गोपाल कृष्ण गांधी को वोट करेंगे, जिन्होंने मुंबई में 1993 में हुए धमाके के दोषी याकूब मेमन की फांसी का विरोध किया था।
# बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने कहा इससे फर्क नहीं पड़ता कौन जीतेगा, राष्ट्रपति जो भी होगा वह दलित होगा। हमारी पार्टी और आंदोलन के लिए यह बड़ी जीत है।
# गुजरात से बीजेपी विधायक नलिन कोटडिया ने कहा है कि वह एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को वोट नहीं देंगे। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बीजेपी ने राज्य में 14 पाटिदार की हत्या कराई है इसलिए वह बीजेपी के खिलाफ वोट करेंगे।
# जेल में बंद विधायक छगन भुजबल और रमेश कदम को महाराष्ट्र विधानसभा में वोट डालने के लिए लाया गया।
# प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राषट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने वोट डाल दिया है।
# उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी विधानसभा में वोट डाला है। योगी ने सांसद के तौर पर अपना वोट किया है। वह गोरखपुर से बीजेपी के सांसद है। योगी आज के बाद कभी भी सांसद पद से इस्तीफा दे सकते हैं।