जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में सेना और पुलिस की झड़प में 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस और सेना के बीच मारपीट उस समय शुरू हुई जब गांदरबल जिले के गुंड में पुलिस ने चेक-पोस्ट पर सेना के वाहन को रोका। इस मामले में पुलिस ने सेना के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को प्राइवेट गाड़ियों से 24 राष्ट्रीय राइफल्स के जवान गुंड स्थित नाका से गुजर रहे थे। तभी उन्हें रुटीन चेकिंग के दौरान रोका गया। सेना के जवान सादे कपड़े में थे। पुलिस ने कहा, ‘सेना के जवान गाड़ी से उतरे और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी से मारपीट की।’