मलयाली लेखक के पी रामानुन्नी को जान से मारने की मिली धमकी

0
WRITTER
मलयाली लेखक के पी रामानुन्नी को जान से मारने की मिली धमकी

मलयाली लेखक के पी रामानुन्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर आरोप लगाया है कि एक गुमनाम पत्र में उन्हें धमकी दी गई है कि अगर वह छह महीने के अंदर इस्लाम नहीं अपनाते हैं तो उनके दाहिने हाथ और बायें पैर को काट दिया जाएगा। आप को बता दे कि पत्र रामनुन्नी के कोझीकोड के आवास पर छह दिन पहले भेजा गया था। लेखक ने कहा कि इस पत्र के पीछे कौन है इसका कोई संकेत नहीं है हालांकि यह समझा जाता है कि मलप्पुरम जिले के मनजेरी से भेजा गया है।

इसे भी पढ़िए :  मौलवी की अपील, आम स्कूलों में पढ़ने से 'इस्लाम और अल्लाह' से दूर हो जाते हैं बच्चे

Click here to read more>>
Source: ND TV