बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन का साथ छोड़ बीजेपी के साथ मिलकर आज 6 वीं बार सीएम पद का शपथ लिया । इस दौरान उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा है कि नीतीश का फैसला देश के लोकतंत्र के लिए सही नहीं है। उन्होंने कहा कि जो कुछ हो रहा है वो शुभ संकेत नहीं है। देश की आम जनता को आगे आकर लोकतंत्र को कमजोर होने से बचाना होगा।