भारत के लिए काफी आशावादी है Apple के CEO टिमकुक, कहा- यहां चीन जैसी है विशेषताएं

0
ऐप्पल के सीईओ कुक ने भारत में बड़ा निवेश करने का अपना वादा दोहराया

ऐप्पल के सीईओ टीम कुक ने ऐप्पल के तीसरे क्वार्टर के नतीजों की घोषणा के दौरान भारत में बड़ा निवेश करने का अपना वादा दोहराते हुए कहा है कि ‘हम भारत को लेकर बहुत अधिक आशावादी हैं’ और हम भारत में ऐसी बहुत सी विशेषताएं भी देख रहे है जो कुछ वर्षों पहले तक चीन में मौजूद थी। आज हम भारत में बड़े पैमाने पर निवेश कर रहे है और हमने पहले ही वहां एक ऐप एक्सेलरेटर सेंटर भी शुरु किया है।

इसे भी पढ़िए :  रघुराम राजन ने दिया आलोचकों को करारा जवाब, सरकार को भी दिया अहम सलाह

इस दौरान उन्होंने विश्लेषकों को भारत में ऐप्पल के विनिर्माण और वितरण बढ़ाने का भी संकेत दिया है। उन्होंने बताया, ‘हम भारत में इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं। हमने पहले ही वहां एक ऐप एक्सेलरेटर सेंटर शुरू किया है। हम भारतीय मार्केट में अपनी पहुंच बढ़ाने पर काम कर रहे हैं। हमने पिछली तिमाही के दौरान भारत में आईफोन SE का प्रॉडक्शन शुरू किया और हम वहां प्रगति से खुश हैं। मैं भारत में ऐसी बहुत सी विशेषताएं देख रहा हूं, जो कुछ वर्षों पहले तक चीन में थीं।’

इसे भी पढ़िए :  अखिलेश ने किया अपने वादे पर अमल, नोटबंदी की बलि चढ़े लोगों के परिजनों को बांटे 2-2 लाख रुपये

Click here to read more>>
Source: nbt