मध्यप्रदेश में अस्पताल से नवजात बच्चे को उठा ले गया कुत्ता

0

मध्यप्रदेश के सतना जिला अस्पताल में एक नवजात बच्चे को कुत्ता उठा कर ले चला गया। और अस्पताल प्रबंधकों को खबर तक नहीं लगी। प्रबंधकों की लापरवाही इसी बात से चलती है कि बच्चे को कुत्ता अस्पताल के भीतरी परिसर लेबर रूम से लेकर उठा गया है। वहां मौजूद कुछ लोगों ने कुत्ते का पीछा किया और नवजात बच्चे को छुडाया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी था। नवजात अपनी अंतिम सांसे गिन रहा था। मृत अवस्था में लोगों ने उसे परिजनों के हवाले कर दिया।
खबर के अनुसार, मध्य प्रदेश की सीमा से सटे उत्तरप्रदेश के पहाड़ी गांव से सायरा नाम की महिला को सतना जिला अस्पताल डिलेवरी कराने लाई गयी थी। सोमवार देर रात लेबर रूम में उसने एक बच्ची को जन्म दिया।
डिलेवरी के बाद जच्चा और बच्चा छोड़कर लेबर रूम के डॉक्टर नर्स और कर्मचारी चले गये। चूंकि प्रसूता प्रसव पीड़ा में थी और परिजनों को लेबर रूम में घुसने की अनुमित नहीं थी, इसलिए मौका देखकर लेबर रूम में मौजूद कुत्ता नवजात को जबड़े में फंसा कर ले भगा और उसके दोनों पैर खा गया।
घटना के बाद मृत नवजात परिजनों को सौंप दिया गया और अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. एसबी सिंह प्रबंधन मृत नवजात जन्म देने की बात कह रहा है। वहीं, परिजनों पर दबाव बनाकर प्रबंधन ने नवजात के शव को दफन करवा दिया है।
हैरानी की बात यह है कि इतनी बड़ी घटना घटने के बाद अभी तक किसी भी दोषी पर अब तक कार्रवाई नहीं की गई।

इसे भी पढ़िए :  शरद यादव JDU से किए जा सकते हैं निलंबित !