पाकिस्तान में शनिवार की रात क्वेटा सिटी के पिशिन स्टॉप के पास हुए बम धमाके में 12 लोगों की मौत हो गई है, जबकि लगभग 14 लोगों के घायल होने की सूचना है। शहर में इमर्जेंसी घोषित कर दी गई है। यह धमाका उच्च सुरक्षा वाले इलाके में एफसी हॉस्टल के पास हुआ।
12 dead, dozens injured in a #blast in #Pakistan‘s #Quetta city: reports.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 12, 2017
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह धमाका सुरक्षाबलों की एक गाड़ी के पास हुआ। पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की घेराबंदी कर दी है। मृतकों और घायलों को क्वेटा सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया है। सूत्रों के मुताबिक, अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि इससे ज्यादा ही लोग घायल हैं। विस्फोट के कारणों का पता अभी तक नही चल पाया हैं।