यमला पगला दीवाना-3 में धर्मेंद्र और बॉबी देओल दिखेंगे शोले के जय वीरू के अंदाज में दिखने वाले हैं, एक ऐसा ही एक सीन ‘यमला पगला दीवाना’ के तीसरे पार्ट में दिखने वाला है। ये सीन धर्मेंद्र और बॉबी देओल पर फ़िल्माया जा रहा है, जिसमें दोनों शोले के जय-वीरू की यादें ताजा कर देंगे।
Yamla and Deewana waiting for the Pagla to join … on set YPD- phir se!! #myinspiration #lookuptohim #yamlapagladeewana #shootmode pic.twitter.com/D50lezKizX
— Bobby Deol (@thedeol) August 12, 2017
आपको हम बता दे की बॉबी ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है, उसमें धर्मेंद्र वीरू के गेटअप में मोटरसाइकिल पर बैठे दिख रहे हैं, जबकि बॉबी साइड में लगे कैरियर में जय बने हुए बैठे हैं। मोटरसाइकिल की रजिस्ट्रेशन प्लेट से पता चलता है कि फ़िल्म के इस सीन की बैकग्राउंड पंजाब है। बॉबी ने तस्वीर शेयर करने के साथ लिखा है- ”यमला और दीवाना को पगला का इंतज़ार है… यमला पगला दीवाना- फिर से के सेट पर।”