यमला पगला दीवाना-3 में धर्मेंद्र और बॉबी देओल दिखेंगे शोले के ‘जय वीरू’ के अंदाज में

0
यमला पगला दीवाना-3(फ़ाइल पिक्चर

यमला पगला दीवाना-3 में धर्मेंद्र और बॉबी देओल दिखेंगे शोले के जय वीरू के अंदाज में दिखने वाले हैं, एक ऐसा ही एक सीन ‘यमला पगला दीवाना’ के तीसरे पार्ट में दिखने वाला है। ये सीन धर्मेंद्र और बॉबी देओल पर फ़िल्माया जा रहा है, जिसमें दोनों शोले के जय-वीरू की यादें ताजा कर देंगे।

आपको हम बता दे की  बॉबी ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है, उसमें धर्मेंद्र वीरू के गेटअप में मोटरसाइकिल पर बैठे दिख रहे हैं, जबकि बॉबी साइड में लगे कैरियर में जय बने हुए बैठे हैं। मोटरसाइकिल की रजिस्ट्रेशन प्लेट से पता चलता है कि फ़िल्म के इस सीन की बैकग्राउंड पंजाब है। बॉबी ने तस्वीर शेयर करने के साथ लिखा है- ”यमला और दीवाना को पगला का इंतज़ार है… यमला पगला दीवाना- फिर से के सेट पर।”

इसे भी पढ़िए :  'इंटरकोर्स' विवाद पर बाले शाहरुख, 'जब हैरी मेट सेजल' में कुछ भी भद्दा नहीं

Click here to read more>>
Source: Dainik Jagran