आज बाढ़ प्रभावित सीमांचल क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण करेंगे सीएम नीतीश कुमार

0

नेपाल और बिहार के जलग्रहण क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश के कारण गंगा समेत राज्य की 7 प्रमुख नदियों के लाल निशान से ऊपर रहने से राज्य के 7 जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पटना से पूर्णिया के लिए रवाना होंगे, जहां से वह हेलीकॉप्टर के जरिए सीमांचल के इन सभी 4 जिलों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। साथ ही वे बाढ़ से निपटने के लिए और पीड़ित लोगों के लिए चल रहे राहत और बचाव कार्य का जायजा भी लेंगे। उल्लेखनीय है कि इलाके में हो रही लगातार बारिश की वजह से किशनगंज जिले में हाहाकार मचा हुआ है। एक तरफ जहां सैकड़ों गांवों में पानी घुस गया है, वहीं शहरी इलाकों में भी दो से 3 फुट पानी भरा हुआ है।

इसे भी पढ़िए :  बिहार में लौटा गुंडाराज, बेखौफ अपराधियों ने शख्स पर की अंधाधुंध फायरिंग, स्थिति गंभीर

Click here to read more>>
Source: AAJ TAK