एक साथ 2018 में करवाए जा सकते हैं लोकसभा और विधानसभा के चुनाव !

0

लोकसभा के साथ ही विधानसभा चुनाव करवाये जाने की संभावनाओं पर सरकारी हलकों में चर्चा जारी है। खबरों की मानें तो कुछ राज्यों मे विधानसभा चुनावों के साथ ही लोकसभा चुनाव करवाये जाने की संभावना पर भी विचार किया जा रहा है। माना जा रहा है कि इसमें तालमेल बैठाने के लिए अगले लोकसभा चुनाव नवंबर-दिसंबर 2018 में भी करवाये जाने पर चर्चा की जा रही है।

इसे भी पढ़िए :  यह है यूपी का सबसे 'शुभ' विधानसभा क्षेत्र, जो पार्टी यहां से चुनाव जीतती है, सत्ता उसकी

प्रधानमंत्री और चुनाव आयोग की अपील अगर तमाम राजनीतिक दल मान लेते हैं और समयपूर्व लोकसभा चुनाव पर वे एकमत हो जाते हैं तो कई राज्यों के विधानसभा चुनाव भी एकसाथ हो सकते हैं। दरअसल मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम की विधानसभाओं का कार्यकाल नवंबर-दिसंबर 2018 में समाप्त हो रहा है। इसके अलावा तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और ओडिशा जैसे राज्यों में भी विधानसभा चुनाव इन प्रस्तावित चुनावों के साथ करवाए जा सकते हैं।

इसे भी पढ़िए :  राहुल गांधी बोले- मोदी का काम है, राम-राम जपना, गरीबों का माल अपना

इन राज्यों की विधानसभा का कार्यकाल अप्रैल 2019 तक है। माना जा रहा है कि अगर इस प्रक्रिया को अगले लोकसभा चुनावों से लागू कर दिया जाए तो 10 साल में ज्यादातर राज्यों में विधानसभा चुनाव लोकसभा के साथ ही होंगे।

इसे भी पढ़िए :  उत्तराखंड में 68% वोटिंग, यूपी में दूसरे चरण में 65% मतदान

Click here to read more>>
Source: NBT