बुर्किना फासो की राजधानी में हुए आतंकवादी हमले में 17 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रविवार को तीन बंदूकधारियों ने होटल और रेस्तरां के बाहर बैठे ग्राहकों पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी।
आप को बता दे कि बुर्किना फासो दक्षिण अफ्रीका के मध्य में है और यह दुनिया के सबसे गरीब देशों में से एक है. इस देश की उत्तरी सीमायें माली से लगती है, जो लंबे समय से इस्लामी चरमपंथियों से लड़ रहा है।