उपचुनावः पणजी सीट से पर्रिकर जीते, बवाना में कांग्रेस आगे

0

दिल्ली के बवाना, गोवा के पणजी व वालपोई और आंध्र प्रदेश के नंदयाल विधानसभा उपचुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी हैं। जिसमें फिलहाल दिल्ली के बवाना उपचुनाव मे शुरूआत में कांग्रेस को बढत मिली है।  बवाना उपचुनाव के पांचवें चरण में 11097 वोटों के साथ कांग्रेस आगे,  बीजेपी को 8511 वोट और आप को 7204  वोट मिले है। वहीं, पणजी में 4803 वोटों के अंतर से उपचुनाव में मनोहर पर्रिकर जीते हैं।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर : अलगाववादी नेता गिलानी ने शरद यादव और येचुरी को वापस लौटाया

Click here to read more>>
Source: AAJ TAK