फेसबुक, इंस्टाग्राम ने किए नए बदलाव

0
फेसबुक (फ़ाइल पिक्चर )

फेसबुक अपने होम स्क्रीन के डिजाइनों में नया बदलाव किया हैं। होम स्क्रीन पर फेसबुक के हालिया बदलावों के बाद नेविगेशन और रीडेबिलिटी में काफी सुधार आया है। कम्पनी ने पोस्ट पर दिखने वाले कॉमेंट्स का रंगरूप बदला है। अब यूजर किसी कॉमेंट करने वाले को दिए गए डायरेक्ट रिप्लाई आसानी से देख पाएंगे। कॉमेंट्स अब मेसेंजर चैट थ्रेड जैसे दिखेंगे।

इसे भी पढ़िए :  अगर आप हैं एयरटेल के उपभोक्ता तो यह खबर जरूर पढ़ें

टाइपिंग बॉक्स भी फेसबुक मेसेंजर जैसा ही दिख रहा है। आसानी से पढ़ा जा सके, इसके लिए कम्पनी ने कलर कंट्रास्ट भी दिया है, लिंक प्रिव्यू को बड़ा कर दिया है, और लाइक, कॉमेंट और शेयर बटन बड़े कर दिए हैं।

इसे भी पढ़िए :  फेसबुक का पासवर्ड भूलने पर DRDO ने सोशल मीडिया पर मांगी मदद, जमकर उड़ी खिल्ली

Click here to read more>>
Source: NBT